Skip to main content
HomePage
26 Aug 2011

२६ जनवरी २०११ को दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में स्थित एक फेक्टरी में आग लगने से १३ मजदूरों की मौत हो गयी और ५-६ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. लभग ७ महीनों तक बाद भी मजदूरों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने या इन मजदूरों की मौत के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्यवाही के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ है. प्रस्तुत छोटी रिपोर्ट उस सर्वव्याप्त गैरबराबरी के सम्बन्ध में है जो करोड़ों मजदूरों की जिंदगियों (और मौत) को नियंत्रित करती है. साथ ही यह रिपोर्ट वैश्वीकरण के इस दौर में अनौपचारिक छेत्र के मजदूर बाज़ार के अन्यायी ढांचे के सम्बन्ध में है.

Section
Download this article here