Skip to main content
HomePage
15 Sep 2012

झारखण्ड के गांवों में सैन्य अभियान और सरकारी सशत्र बलों द्वारा गांव वलून को प्रताड़ित किये जाने की जो ख़बरें बड़े महानगरों तक छन छन तक आती रही हैं उनकी तह में जाने की जरूरत लम्बे समय से महसूस हो रही थी। यह ख़बरें मानवाधिकार संस्थाओं की रिपोर्टों में ही नहीं, स्थानीय अख़बारों में भी छपती तही हैं। इन्ही सवालों का जवाब ढुंढने के लिए कोआर्डिनेशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक राइट्स (सी ड़ी आर ओ ) ने इन इलाकों का दौरा किया। यह जांच दो चरणों में हुई। 

Download this article here