कोआर्डिनेशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक राइट्स आर्गेनाईजेशन (सी डी आर ओ ) से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक अखिल भारतीय टीम छत्तीसगढ़ से बीजापुर जिले के उस छेत्र का दौरा किया, जहां २८ जून २०१२ की रात में सी आर पी ऍफ़ के जवानो द्वारा गोली चलाने के कारण १७ आदिवासियों की मौत हो गयी थी. इस टीम ने सारकेगुड़ा, पेटागुड़ा और राजपेटा गाँवों का दौरा किया और घटना के बारे जानकारी हासिल की.
Section
Download this article here