Skip to main content
HomePage
15 May 1997

मजदूरों की छटनी; गैरकानूनी तरीके से  बर्खास्तगी; पुलिस, प्रशासन और मैनेजमेंट की मिलीभत और मजदूर के लिए बने क़ानूनों को पूरी तरह से लागू करने मे असक्छम विभाग। इन सबों की बीच फ़ैशन टीम के मजदूरों द्वारा, पुर्वांचल मजदूर ट्रेड यूनियन और दिल्ली जनरल मजदूर फ्रंट के सहयोग से अपनी जायज मांगो के लिए  आंदोलन  छेड़ा। संघर्ष काफी तीखा रहा और मजदूर की एक जूटता का निष्कर्ष सराहनीय रहा और उम्मीद की किरण तब जागी जब मैनेजमेंट को झुकना पड़ा और सभी निष्कासित मजदूरों को वापिस काम पर लिया गया। फ़ैशन टीम के कर्मचारियों के प्रयासों की सफलता, दृढ़ जनतांत्रिक संघर्ष की शक्ति का परिचायक है।

असंख्य अन्य कर्मचारियों के लिए यह संघर्ष के लिए आशा की एक किरण है।

English Version of this Report - Resources of Hope: Workers struggle in fashion team

Section
Download this article here